संदेश

कुंवारिया में करवरिया अंडरपास से अंबेडकर सर्किल तक मुख्य मार्ग होगा अतिक्रमण मुक्त

चित्र
  मार्ग के चौड़ा होने से वाहनों की आवाजाही होगी सुगम कुंवारिया में करवरिया अंडरपास से अंबेडकर सर्किल तक मुख्य मार्ग होगा अतिक्रमण मुक्त मार्ग के चौड़ा होने से वाहनों की आवाजाही होगी सुगम पीडब्ल्यूडी व राजस्व विभाग की टीम ने मुख्य मार्ग का रिकॉर्ड के अनुसार किया निरीक्षण  राजसमंद । कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर स्थित करवरिया अंडरपास से अंबेडकर सर्किल फोरलेन तक कि लोक निर्माण विभाग की सडक़ को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से बुधवार को लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार सडक़ का निरीक्षण किया गया तथा रास्तों पर किए गए अतिक्रमण की स्थिति की जानकारी एकत्रित गई। जानकारी के अनुसार पूर्व में कुंवारिया की मुख्य सडक़ करवरिया अंडरपास से फोरलेन अंबेडकर सर्किल से होते हुए वाहनों की आवाजाही होती थी जब से फोरलेन निकला उसके बाद उक्त लोक निर्माण विभाग की सडक़ के किनारो पर अंग्रेजी बबुल की कंटीली झाडिय़ों, पत्थर मिट्टी के ढेर लगने लगे तथा आबादी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण होने लगे हैं। संकडे मार्ग से वाहनों की आवाजाही में भारी परेशानी होती है।  मार्ग के दिनों दिन सं

आज देश को सबसे बड़ी चिंता युवा शक्ति का कैसे किया जाए सदुपयोग - मुनि अतुल

चित्र
बाफना फार्म हाउस बिनोल  में आध्यात्मिक  प्रवचन का आयोजन  आज देश को सबसे बड़ी चिंता सता रही है कि युवा शक्ति का, उनकी ऊर्जा का, उनके समय का सदुपयोग कैसे किया जाए- मुनि अतुल बाफना फार्म हाउस बिनोल  में आध्यात्मिक  प्रवचन का आयोजन  राजसमंद । युग प्रधान आचार्य श्रीमहाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासनश्री मुनि रविंद्र कुमार एवं मुनि अतुल कुमार के सानिध्य में समीपवर्ती बिनोल में रोशन लाल बाफना के फार्म हाउस पर आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन हुआ।  मुनि अतुल कुमार ने कहा कि आज देश को सबसे बड़ी चिंता सता रही है कि युवा शक्ति का, उनकी ऊर्जा का, उनके समय का सदुपयोग कैसे किया जाए। आज का युवा मोबाइल व इंटरनेट का गुलाम बनता जा रहा है। सच यह भी है कि युवा वर्ग अपनी जड़ों से करीब करीब कट रहा है। युवाओं की जिंदगी यांत्रिक होते जा रही है। समाज में फैले अपराध खासकर साइबर अपराध, हिंसा, साजिश, धोखे आदि में जाने अनजाने ये युवा संलिप्त होते जा रहे हैं। मुफ्त में मिली आज़ादी और आधुनिकता ने उन्हें जिंदगी को मज़ाक समझने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।  मुनि ने कहा कि धैर्य और अनुशासन की कमी के कारण प्रतिभावान युवा पीढ़ी आज

कुंवारिया व भावा कॉलेज परिसर के बाहर रुकती नहीं रोडवेज की बस

चित्र
ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने कहा मामला गंभीर पर नहीं हो रहा है निस्तारण  कुंवारिया व भावा कॉलेज परिसर के बाहर  नहीं  रुकती रोडवेज की बस  विद्यार्थी जान जोखिम में डालकर अन्य साधनों के माध्यम से महाविद्यालय आने व जाने को मजबूर  विद्यार्थी कई मर्तबा घंटो घंटो तक वाहनों की करते रहते हैं प्रतीक्षा  वाहनों के नहीं आने तथा रोडवेज के नहीं रुकने से पैदल-पैदल आने को हो जाते हैं विवश  ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने कहा मामला गंभीर पर नहीं हो रहा है निस्तारण  राजसमंद। कुंवारिया तहसील क्षेत्र में भीलवाड़ा-राजसमंद फोरलेन के किनारे दो महाविद्यालय स्थित है तथा दोनों महाविद्यालय के बाहर सरकारी बसों का ठहराव नहीं होने के कारण इन दोनों कॉलेज के विद्यार्थियों को मजबूर होकर सर्दी, गर्मी व वर्षा में सडक़ किनारे प्रतीक्षा करते हुए अन्य वाहनों से आने-जाने को विवश होना पड़ रहा है जिसको लेकर विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों में काफी रोष व्याप्त है।  अभिभावक रतनलाल शंकर लाल, मोहन लाल, नारायण लाल, बद्री लाल, जगदीश चंद्र, सोहनलाल, मदन लाल, बंशी लाल, रतन लाल आदि ने बताया कि परिवार के बच्चे व बच्चिया उच्च शिक्षा के

बी एन में "एनसीसी राइजिंग सेलिब्रेशन वीक" का आगाज

चित्र
  बी एन में "एनसीसी राइजिंग सेलिब्रेशन  वीक" का  आगाज  राजसमंद। बीएन कॉलेज में संचालित आर्मी विंग द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर स्थापना सप्ताह का शुभारंभ पौधारोपण गतिविधि के साथ के साथ किया गया। प्राचार्या डॉ अपर्णा शर्मा ने बताया कि एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर छह दिवसीय गतिविधिया "एनसीसी राइजिंग सेलिब्रेशन वीक"नाम से संबोधित की गई है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ विनीता पालीवाल ने पूरे कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि छह दिवसीय "एनसीसी वीक" का शुभारंभ पौधारोपण गतिविधि के साथ किया गया जिसमें कैडेट ने रचनात्मक गतिविधि के तहत गमलो पर रंगाई-पुताई वं पौधारोपण किया व कैडेट ने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया। उपाचार्य डॉ इंद्र सिंह राठौड़ ने कैडेट्स की सराहना करते हुए कहा कि छह दिवसीय कार्यक्रम छात्रों को समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगा।

खेल हमें सिखाते है अनुशासन और संयम : विधायक माहेश्वरी

चित्र
  खेल  हमें     सिखाते है  अनुशासन और संयम  :  विधायक    माहेश्वरी राजसमंद  ।   राजसमन्द नगर क्षेत्र में श्री बालकृष्ण स्टेडियम में जिला फुटबॉल संघ एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रात्रि कालीन “राजसमन्द फुटबॉल लीग सीनियर  2024  एवं बेबी लीग” प्रतियोगिता के समापन समारोह में राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी उपस्थित रही। विधायक माहेश्वरी ने कहा कि खेल हमें अनुशासन और संयम सिखाते हैं। उनके द्वारा ही खिलाड़ी अपने जीवन में सफलता पा सकता है। खेल हमें नेतृत्व के गुण विकसित करता है ,  हमारी सामरिक बुद्धि को मजबूत बनाता है और हमें संघर्ष के साथ सामर्थ्य पूर्ण व्यवहार करने का मौका देता है। उन्होने खेल मैदान पर उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान बेबी लीग के फाइनल में पहुंची टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामना प्रेषित की। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों से चर्चा कर खिलाड़ियों को और अधिक बेहतर ढंग से प्रोत्साहित करने के लिए विचार विमर्श किया। विधायक ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के निर्देशन में सड़कों के विकास हेतु 5 करोड़ 40 लाख की स्वीकृति जारी

चित्र
  उप  मुख्यमंत्री दीया कुमारी के निर्देशन में सड़कों के विकास हेतु 5  करोड़  40 लाख  की  स्वीकृति जारी राजसमंद । उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के निर्देशन में पीडबल्यूडी के माध्यम से निकायों में किए जाने वाले सड़कों के कार्यों हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।  स्थानीय निकाय निदेशक कुमार पाल गौतम द्वारा बुधवार को जारी आदेश अनुसार राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र में 13 कार्यों हेतु 2 करोड़, नाथद्वारा नगर पालिका क्षेत्र में 5 कार्यों हेतु 1 करोड़, आमेट नगर पालिका क्षेत्र में 4 कार्यों हेतु 1 करोड़, देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में 6 कार्यों हेतु 1 करोड़, भीम (नवीन घोषित) नगर पालिका क्षेत्र में 3 कार्यों हेतु 40 लाख के स्वीकृति प्रदान की गई है। सड़कों के विकास कार्य होने से इन इलाकों में आमजन को राहत मिलेगी और आवाजाही सुलभ हो सकेगी। 

राजसमंद कलेक्ट्रेट में दिखाई दे रही प्रमुख पर्यटन स्थलों की झलक

चित्र
  कलेक्ट्रेट परिसर बना  पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार का जरिया राजसमंद  कलेक्ट्रेट में दिखाई दे रही प्रमुख पर्यटन स्थलों की झलक कलेक्ट्रेट परिसर बना  पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार का जरिया राजसमंद। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर तैयार बड़ी साइज की तस्वीरों को लगाया गया है, ताकि यहाँ आने वाले लोग जिले के प्रमुख स्थलों को जान सकें और कलेक्ट्रेट न सिर्फ आमजन के काम-काज, समस्याओं के समाधान का, बल्कि पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार का भी जरिया बने। कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों और संस्थाओं के सहयोग से कुंभलगढ़ दुर्ग, कुंभलगढ़ वन्य जीव अभयारण्य, नौ चौकी पाल, अन्नपूर्णा माता मंदिर, नन्दसमंद बांध, बाघेरी नाका बांध, हल्दीघाटी, महाराणा प्रताप स्मारक, चेतक समाधि, भील बेरी जल प्रपात, प्रमुख उद्योग सहित कई प्रमुख स्थलों की तस्वीरें लगाई गई है। इन तस्वीरों के लगने के बाद कलेक्ट्रेट की आभा में निखार आया है और पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार भी हो रहा है। इसके साथ ही आमजन को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए परिसर में रंग रोगन भी कराया