प्रत्येक शिक्षक की कामना ऐसी यादगार हो विदाई...
प्रत्येक शिक्षक की कामना ऐसी यादगार हो विदाई...
शिक्षाविद सनाढ्य को ओपन जीप में बिठाकर कुंवारिया में कराया भ्रमण
ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन पर जम कर थिरके पूर्व विद्यार्थी
राजसमंद। जिले के कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंवारिया के सभागार में आयोजित शिक्षक दिवस के विशेष कार्यक्रम में कुंवारिया के पूर्व शिक्षकों का विशेष सम्मान किया गया वही कुंवारिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के भौतिक विज्ञान के पूर्व व्याख्याता तथा उमावि पीपली आचार्यन के सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल जितेंद्र सनाढ्य (सर) का पूरे कुंवारियां कस्बे में सम्मान करते हुए शोभा यात्रा निकाली गई।
सेवानिवृत्ति शिक्षाविद जितेंद्र सनाढ्य को कुंवारिया उमावि परिसर के बाहर ओपन जीप में बिठाया गया, उसके बाद पूरे कुंवारिया कस्बे में भ्रमण कराया गया। ओपन जीप के आगे ढोल नगाड़ा तथा डीजे बज रहा था जिस पर पूर्व विद्यार्थी जमकर थिरकते हुए नजर आए। पुरे कुंवारिया कस्बे में जगह जगह आमजन के द्वारा शिक्षाविद् सनाढय का गर्मजोशी के साथ में स्वागत किया गया।
कुंवारिया कस्बे के इतिहास में यह पहली दफा ही है कि अन्य विद्यालय से सेवानिवृत शिक्षाविद का इस प्रकार से पूर्व विद्यार्थियों के द्वारा विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया हो तथा कस्बे में इस प्रकार से शोभायात्रा निकाली गई हो।
पूर्व विद्यार्थियों ने बताया कि शिक्षाविद जितेंद्र सनाढ्य के संपर्क में आने वाला हर शख्स उनके व्यवहार तथा उनकी सादगी के कायल हो जाते हैं। पूर्व विद्यार्थियों ने कहा कि इस प्रकार के सर (गुरुजी) की वर्तमान समय में कल्पना करना मुश्किल सा लगता है। इतना नम्र्र स्वभाव व विद्यार्थियों के हितो के लिए सप्ताह के सातो दिन हर समय तैयार रहना बहुत मुश्किल सा कार्य है, परन्तु शिक्षाविद् सनाढय ने राजकीय सेवा काल में जो कार्य किया है वो अपने आप में बहुत यादगार व श्रेष्ठ कार्य है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षाविद जितेंद्र सनाढ्य ने 1992-2015 तक कुंवारिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में भौतिक विज्ञान विषय के व्याख्याता के पद पर सेवाएं दी थी। कुंवारिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों सहित अन्य शेक्षिक व सशैक्षणिक गतिविधियों में भी उल्लेखनीय श्रेष्ठ सेवाएं दी थी।
शिक्षाविद् सनाढ्य के दिशा निर्देशन में अध्यापन कर चुके कई पूर्व विद्यार्थी वर्तमान में सरकारी सेवाओं, शिक्षण क्षेत्र, मल्टीनेशनल कम्पनी, मैनेजमेंट, डिफेंस, राजस्व विभाग, आयकर विभाग, रेलवे विभाग सहित अनेक निजी व सरकारी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे है। कुंवारिया में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के लिए कई पूर्व विद्यार्थी सेकड़ो किलोमीटर की यात्रा करते हुए सर (गुरूजी) की विदाई कार्यक्रम में शामील होने के लिए पहुचे है। कुंवारिया के पूर्व विद्यार्थियों व कस्बे के आमजन का अथाह स्नेह व सम्मान को देख कर शिक्षाविद् सनाढय भी भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर काफी सख्या में पूर्व विद्यार्थी व कस्बे के प्रबुद्वजन उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें