फियावाड़ी की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व
लक्ष्मी जाट का वॉलीबाल में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन
फियावाड़ी की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व
लक्ष्मी जाट का वॉलीबाल में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन
ग्रामीणों ने जताई खुशी
राजसमंद । कुंवारिया तहसील क्षैत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फियावड़ी की छात्रा लक्ष्मी जाट का वॉलीबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर ग्रामीणों व खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है।
उमावि फियावड़ी के शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार खटीक ने बताया कि कक्षा 11 में अध्यनरत् लक्ष्मी जाट पुत्री रतन लाल जाट का 68 वी राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत वालीबॉल 19 वर्ष छात्रा वर्ग में अंतिम रूप से चयन हुआ है। लक्ष्मी जाट 6 से 10 जनवरी के बीच विजयवाडा आंध्रप्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। फियावड़ी विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार चपलोत, फियावडी सरपंच सुरेश चोधरी एवं विद्यालय स्टाफ ने छात्रा की सफलता पर बधाई दी है। लक्ष्मी का चयन होने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है ।
खेल के लिए परिवार से मिला विशेष समर्थन
फियावड़ी की लक्ष्मी जाट का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है उल्लेखनीय है कि लक्ष्मी जाट की बड़ी बहन संगीता जाट भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुकी है ऐसे में लक्ष्मी को खेल में आगे बढ़ाने में बड़ी बहन संगीता, मां मीठु देवी, छोटा भाई जयराम व पिता रतनलाल जाट का भी विशेष सहयोग रहा। विद्यालय में शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार खटीक, सस्थां प्रधान राकेश चपलोत, निचली फियावडी उप्रावि के शारीरिक शिक्षक राजेन्द्र पालीवाल का मार्गदर्शन छात्रा खिलाड़ी के लिए काफी अधिक सकारात्मक सहयोग देने वाला बना रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें