''मेवाड़ टॉक फेस्ट'' का तीसरा संस्करण राजसमंद के भिक्षु निलयम में 11-12 जनवरी 2025 को

एनबीटी सहित अनेक प्रकाशकों की पुस्तकें होगी उपलब्ध

''मेवाड़ टॉक फेस्ट'' का तीसरा संस्करण राजसमंद के भिक्षु निलयम में 11-12 जनवरी 2025 को

एनबीटी सहित अनेक प्रकाशकों की पुस्तकें होगी उपलब्ध

 मेवाड़ टॉक फेस्ट में लेखक परिचर्चा भी होगी

राजसमंद। पुस्तक व संवाद के उत्सव 'मेवाड़ टॉक फेस्ट' का तीसरा संस्करण राजसमंद शहर के भिक्षु निलयम में 11-12 जनवरी 2025 को आयोजित होने जा रहा है। फेस्ट में विशेष रूप से "राज पुस्तक मण्डप" सजाया जाएगा, जिसमें पुस्तक प्रेमियों के लिए हजारों पुस्तके उपलब्ध रहेगी। 

नेशनल बुक ट्रस्ट 

देश भर के कई प्रतिष्ठित प्रकाशकों के साथ ही केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय का उपक्रम नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) भी मेवाड़ टॉक फेस्ट में सम्मिलित होगा। 1957 में स्थापित एनबीटी अब तक 58 भारतीय भाषाओं में लगभग 37000 टाइटल प्रकाशित कर चुका है। 

एनबीटी के सहायक निदेशक मुकेश कुमार ने पत्र जारी कर बताया कि ट्रस्ट अपने प्रकाशनों की विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से पढ़ने की प्रवृति को बढ़ावा देने और ज्ञान का प्रसार करने के लिए प्रतिबद्ध है। एनबीटी-इंडिया अपने विविध कलेक्शन को प्रदर्शित करने के लिए मेवाड़ टॉक फेस्ट के 'राज पुस्तक मण्डप' में बुक स्टॉल्स लगाएगा । 

कई प्रकाशक
राज पुस्तक मण्डप की  समन्वयक रुचि व स्थानीय सहयोगी हर्षित ने बताया कि एनबीटी के साथ इण्डस स्क्रॉल्स प्रेस, गरूड़ प्रकाशन, ब्लू वन इंक, सुरूचि प्रकाशन, शांति पब्लिशर्स इंडिया, विचार विनिमय प्रकाशन, आई व्यू एंटरप्राइजेज, ज्ञान गंगा प्रकाशन, प्रभात प्रकाशन, अर्चना प्रकाशन भोपाल, लोकहित प्रकाशन लखनऊ व आकाशवाणी प्रकाशन जालन्धर सहित कई अन्य प्रकाशकों की पुस्तकें भी उपलब्ध रहेगी। 

हर पाठक के लिए पुस्तक 
मण्डप में विविध प्रकार जैसे बाल साहित्य के साथ ही युवाओं हेतु प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें, विज्ञान, तकनीकि, साहित्यिक पुस्तके, धार्मिक, जीवनी-आत्मकथाएँ, कहानियां और वैचारिकी पुस्तकें सम्मलित होंगी। ये पुस्तकें हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती, पंजाबी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।

पुस्तक विमोचन
एमटीएफ पुस्तक विभाग के हितेश ने बताया कि इस अवसर पर मेवाड़ के युवा लेखक चन्द्रेश  की 'वर्तमान में हनुमान' व प्रसिद्ध साहित्यकार उमेश चौरसिया की 'मैं विवेकानन्द हूँ', इन्दू मणि की पुस्तिका 'कलेक्शन ऑफ लेटर टू एडिटर्स' का भी विमोचन होगा।
 
पुस्तक परिचय
इवेंट के हर सत्र में एक पुस्तक जो सम सामयिक विषय पर होगी, उसका परिचय भी करवाया जायेगा।

लेखको का सहभाग
 राजसमंद के पुस्तक प्रेमियों व पाठको को लेखकों से बातचीत करने का अवसर प्राप्त होगा और साहित्य से जुड़ी कार्यशालाओं एवं विविध गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं। साथ ही लोग लेखकों से अपनी क्रय की हुई पुस्तक पर उनके हस्ताक्षर करवा सकेंगे। यह मेवाड़ टॉक फेस्ट का तीसरा संस्करण है। इससे पूर्व मेवाड़ टॉक फेस्ट के पहले संस्करण में सुभाषचंद्र बोस से सम्बन्धित कई पुस्तकें रखी गई थी। द्वितीय संस्करण में प्रसिद्ध लेखिका रश्मि सांवत व संविधान पर पुस्तकें लिखने वाले लख्खी दा उपस्थित थे। पंजीकरण विभाग के प्राध्यापक गोपाल ने बताया कि मेवाड़ टॉक फेस्ट की संपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। फेस्ट में प्रवेश पंजीकरण से ही पूर्णतया निशुल्क रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीपली अहिरान के लाला भाई की बैल जोड़ी '' राम और श्याम '' को देखने उमड़ रहे हैं मैलार्थी

प्रत्येक शिक्षक की कामना ऐसी यादगार हो विदाई...

फियावाड़ी की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व