श्रीमाली समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन ''मंथन-2024'' हेतु बड़ी संख्या में समाज जन हुए रवाना
हरी झंडी बताकर समाज जन को किया रवाना
श्रीमाली समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन ''मंथन-2024'' हेतु बड़ी संख्या में समाज जन हुए रवाना
भीनमाल श्रीमाल नगर में आयोजित हो रहा है श्रीमाली समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन
हरी झंडी बताकर समाज जन को किया रवाना
राजसमंद। अखिल भारतवषींय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था द्वारा श्रीमाली समाज की उत्पति स्थल भीनमाल श्रीमाल नगर में हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन '' मंथन-2024 '' में शामिल होने के लिये पूरे मेवाड़ से बडी संख्या में समाज जन रवाना हुए।
समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता ओमप्रकाश श्रीमाली ने बताया कि समाज के वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश ओझा, रामचन्द्र श्रीमाली, युवा राष्ट्रीय विधि सलाहकार भूषण श्रीमाली, दिनेश चन्द्र श्रीमाली व उदयपुर युवा जिलाध्यक्ष दिलीप श्रीमाली ने हरि झंडी बताकर बसो व कारों से रवाना किया।
इस अवसर पर विनोद श्रीमाली, परमेश्वर श्रीमाली, ञिलोक जोशी, पीयूष श्रीमाली, खेमशंकर श्रीमाली, हरिश/किशन ञिवेदी, चन्द्रप्रकाश श्रीमाली, योगेश श्रीमाली, विजय डाबुन, राजेश श्रीमाली, सुरेश भागरोत, प्रमोद दवे, तारा ओझा, साधना श्रीमाली, सुशीला दवे, अंजना श्रीमाली, यशोदा ञिवेदी, अनिता बोहरा, लीला दवे, खुशलता जोशी, रेखा दवे, लीला जोशी, गायञी भागरोत, सुमिता श्रीमाली सहित बडी संख्या में समाजजनो ने कुलदेवी महालक्ष्मी की आराधना व जयकारों के साथ सभी को शामिल होने के लिये विदा किया।
नाथद्वारा क्षेञ से मदन श्रीमाली, श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्थान नाथद्वारा के सचिव अशोक श्रीमाली, महेश जोशी, एडवोकेट योगेश श्रीमाली, शयाम सुन्दर श्रीमाली, महेश मादडा सहित विभिन्न समाजजनो को वरिष्ठ समाज सेवी नर्बदाशंकर श्रीमाली ने हरीझंडी बताकर नाथद्वारा से रवाना किया।
इस अवसर पर सत्यनारायण श्रीमाली युवा अध्यक्ष राजसमंद, ओमप्रकाश श्रीमाली राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतवषींय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें