शिविर में 384 ग्रामीणों का हुआ रोगापचार

जुणदा में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन 

शिविर में 384 ग्रामीणों का हुआ रोगापचार

जुणदा में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन 

राजसमंद । कुंवारिया समीपवर्ती जूणदा गांव के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र परिसर में सोमवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 384 ग्रामीण रोगियों का रोगोपचार किया गया।

आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर मे 384 ग्रामीणों का रोगोपचार किया गया। शिविर में 170 ग्रामीणों की जांचे की गई, 19 एक्ससरे जांच की गई, 19 प्रधान मंत्री बीमा, 275 आभा आईडी, 72 आयुष्मान कार्ड वितरण किये, 10 ईकेवाई सी की गई व 7 टीकाकरण किये गए।

शिविर में जुणदा सरपंच मिठू सिंह चौहान ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की ग्राम पंचायत वासियो को जानकारी दी और योजनाओं के पात्र ग्रामीणों को जन कल्याण की योजनाओं से लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रेलमगरा बीसीएचओं डॉ राष्ट्र सराहना आजाद, डॉ. प्रतीक टिकिवाल, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र जुणदा प्रभारी डा. हर्ष गुप्ता, जुणदा आयुर्वेद डॉ. सोहिल मोहम्मद, नर्सिंग ऑफिसर कालू राम कुमावत, ए एन एम शर्मिला चौधरी, रुक्मणि बुनकर, कचन मेगवाल, रेखा जाट, भूपेश शर्मा, सुनील खटीक, सत्यनारायण पारीक, मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाप, आशा सहयोगिनी एवं जूणदा सरपंच मिठू सिंह चौहान, पूर्व सरपंच घीसू लाल पितलिया, प्रेम सिंह पड़ीहार, सुरेंन्द्र सिंह चौहान, राजेंन्द्र व्यास, नारायण लाल जाट, बालू राम जाट, भेरू लाल गुजर, देवी लाल गाडरी, शंभुनाथ आदि उपस्थित थे। शिविर में समाजसेवी लेहरू लाल गुर्जर, कैलाश जोशी, प्रेम सलवी के द्वारा रोगियों के लिए निशुल्क खादय सामग्री के किट का वितरण किया गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीपली अहिरान के लाला भाई की बैल जोड़ी '' राम और श्याम '' को देखने उमड़ रहे हैं मैलार्थी

प्रत्येक शिक्षक की कामना ऐसी यादगार हो विदाई...

फियावाड़ी की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व