डुमखेड़ा से सावरियांजी के लिए पदयात्रियों का जत्था हुआ रवाना
सावरियां सेठ के जयकारों से गुंजी गलिया
डुमखेड़ा से सावरियांजी के लिए पदयात्रियों का जत्था हुआ रवाना
सावरियां सेठ के जयकारों से गुंजी गलिया
राजसमंद । कुंवारिया समीपवर्ती महासतियों की मादड़ी ग्राम पंचायत के डुमखेड़ा गांव के चारभुजा नवयुवक मण्डल के कार्यकर्ता सोमवार की सुबह विश्वशांति व जनकल्याण की कामना को लेकर श्री सावरियाजी की पदयात्रा के लिए रवाना हुए। ग्रामीणों ने जयकारो के साथ में पदयात्रियों का रवाना किया।
पंसस विजय गुर्जर ने बताया कि डुमखेडा गांव के चारभुजा नवयुवक मण्डल के पच्चीस सदस्यों का जत्था श्री सावरियाजी की पदयात्रा के लिए रवाना हुए।
कार्यकर्ता गांव से 105 किमी की पदयात्रा पुरी करके 31 दिसबंर की शाम को सावरियांजी पहुचेगे। इस अवसर पर नारायण लाल गुर्जर, माधु गुर्जर, रोशन गुर्जर, प्रभु लाल गुर्जर आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें