बहुमुखी रणनीति से स्वास्थ्य सेवा में सुधार संभव : विधायक माहेश्वरी

बहुमुखी रणनीति से स्वास्थ्य सेवा में सुधार संभव विधायक माहेश्वरी

राजसमंदविधायक राजसमंद दीप्ति किरण माहेश्वरी ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुआयामी प्रणाली अपना कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाये जाने की प्रशंसा की है । विधायक माहेश्वरी ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार तथा राज्य में भजन लाल सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार ने भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए सुव्यवस्थित किया तथा उपलब्धता में सुधार किया है।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में केंद्र सरकार का डिजिटलीकरण एक और बड़ा कदम हैजहां टेली हेल्थ ने स्वास्थ्य देखभाल वितरण को बदल दिया है और इसे उन लोगों के लिए सुलभ बना दिया हैजिन्हें यातायातस्वयं की गतिशीलता और दूरस्थ स्थानों की चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। सरकार द्वारा मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों की संख्या और उपलब्ध सीटों को बढ़ाने के सरकारी प्रयासों से डॉक्टरों और नर्सों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

विधायक माहेश्वरी ने कहा कि सरकार द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए टेलीमेडिसिन के उपयोग द्वारा प्रोत्साहन प्रदान कर और गांवों में लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए इसकी पहुंच बढ़ाने की भी आवश्यकता पर जोर दे रही है। भारत में आयुर्वेदयूनानीप्राकृतिक चिकित्सासिद्ध और होम्योपैथी जैसी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों द्वारा भी चिकित्सा सेवा बेहतर बनाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।

भाजपा सरकार का उद्देश्य राजस्थान को उच्च श्रेणी की चिकित्सा सुविधाओं के लिए मजबूत किया जाना है। सरकार इसके लिए 'हिल इन राजस्थानपॉलिसी पर कार्य कर रही है। जिससे राज्य के बाहर के रोगियों को भी पोर्टेबिलिटी के जरिए राजस्थान में इलाज कराने की सुविधा मिलेगी।

सरकार ने बजट में चिकित्सा को सर्वाधिक प्राथमिकता दी

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने  कहा कि भजनलाल सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले बजट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को सबसे अधिक तवज्जो दिया है। बजट के आंकड़ों पर नजर डालेतो कुल बजट का 8.26 प्रतिशत चिकित्सा और स्वास्थ्य के लिए आरक्षित किया गया है। इसी के चलते मेडिकल टूरिज्म हब बनाने की तैयारी कर रही है। विधायक ने बताया कि इस योजना के तहत राजस्थान में चिकित्सा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है। साथ ही विश्व स्तरीय संस्थाओं का भी निर्माण हो रहा है। आयुष्मान आरोग्य योजना में भी पोर्टेबिलिटी का प्रावधान होगा। इसके तहत दूसरे राज्य के रोगी भी अब राजस्थान में अपना इलाज करा सकेंगे। सवाई मानसिंह अस्पताल में आयुष्मान टावर का निर्माणदो मेडिसिटीमारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापनाहर जिले में मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज टेलीमेडिशन को बढ़ावा देने के पर कार्य योजना तैयार की जा रही है। इस दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि निजी क्षेत्र में कई उच्च श्रेणी के चिकित्सा संस्थानों की एंट्री से राजस्थान में चिकित्सा सुविधाओं में उच्च स्तरीय विकास होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीपली अहिरान के लाला भाई की बैल जोड़ी '' राम और श्याम '' को देखने उमड़ रहे हैं मैलार्थी

प्रत्येक शिक्षक की कामना ऐसी यादगार हो विदाई...

फियावाड़ी की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व