श्रीमद् भागवत का ज्ञान सिखाता है, जीवन जीने की कला -विधायक माहेश्वरी

श्री अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में हुए सम्मिलित 

श्रीमद् भागवत का ज्ञान सिखाता है, जीवन जीने की कला -विधायक माहेश्वरी

श्री अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में हुए सम्मिलित 

राजसमंद - विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने श्रीमद् भागवत के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह जीवन जीने की कला सिखाता है और समाज में एकता व सौहार्द का संदेश देता है। वह श्री अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में सम्मिलित हुईं।


कार्यक्रम में उन्होंने कथा वाचकपूर्व प्रशासनिक अधिकारीपंडित श्री रामपाल शर्मा शास्त्री का हार्दिक अभिनंदन किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कथा में सम्मिलित महिलाओं की भक्ति भावना की प्रशंसा की और मधुर व सुरीले भजनों पर नृत्य कर रही महिलाओं के साथ भाव विभोर होकर सहभागिता की।



इस अवसर पर उन्होंने कहा, "श्रीमद् भागवत जैसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता का संचार करते हैं। ऐसे आयोजनों का महत्व सदैव रहेगा।"श्री अग्रवाल समाज के अध्यक्ष और आयोजन समिति के अन्य सदस्यों ने विधायक दीप्ति माहेश्वरी का स्वागत किया और उनके समाज के प्रति योगदान की सराहना की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीपली अहिरान के लाला भाई की बैल जोड़ी '' राम और श्याम '' को देखने उमड़ रहे हैं मैलार्थी

प्रत्येक शिक्षक की कामना ऐसी यादगार हो विदाई...

फियावाड़ी की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व