सडक़ तो बना दी नाली बनाना भूले
नालियों के अभाव में सडक़ पर पहुंच रहा है नालियों का पानी
सडक़ तो बना दी नाली बनाना भूले
नालियों के अभाव में सडक़ पर पहुंच रहा है नालियों का पानी
ग्रामीणों ने कहा नालिया बने तो मिले राहत
राजसमंद। कुंवारिया तहसील क्षेत्र के समीपवर्ती घाटी ग्राम पंचायत के खाखलियाखेड़ा गांव में डीएमएफटी योजना के तहत सडक़ का निर्माण तो कर दिया पर नालियों का निर्माण नहीं किया गया जिसके कारण घरों से निकलने वाला पानी डामर सडक़ के समीप एकत्रित हो रहा है ऐसे में डामर सडक़ खराब होने का खतरा उत्पन्न हो गया वहीं घरों के बाहर पानी भरने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।
ग्रामीण शंकर लाल, मोहनलाल, प्रकाश चंद्र, रामलाल आदि ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने डीएमएफटी योजना के तहत लाखों रुपए खर्च करके कुंवारिया के छापर वाले हनुमान मंदिर चौराहा के समीप से भील बस्ती खाखलियाखेड़ा होते हुए डामर सडक़ का निर्माण कराया गया। सडक़ का निर्माण हुए एक माह से भी अधिक का समय बीत गया है परन्तु सडक के किनारे नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि डीएमएफटी योजना में सडक़ निर्माण तो विभाग ने करा दिया परंतु घरों से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण कार्य नहीं कराया गया ऐसे में घरों से निकलने वाला पानी सडक़ तक पहुंच रहा है जिससे सडक़ के खराब होने की आशंका पैदा हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि सडक निर्माण के दौरान ही उन्होने नाली निर्माण कराने की मांग भी की गई थी परंतु उनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया गया। वर्तमान में हालात यह है कि घरों से निकलने वाला पानी नालियों के अभाव में घरों के बाहर ही फेलता हुआ सडक़ पर पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नालियों का निर्माण नहीं होने से एकत्रित नालियों के पानी से मच्छरों की भी समस्या बनी हुई है ग्रामीणों ने पानी निकासी के लिए नाली निर्माण कराने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें