गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने दिया समर्थन

गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने दिया समर्थन

राजसमंद - विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति की जड़ें गौ भक्ति में निहित हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में संत समाज के सानिध्य में "गौ माता राष्ट्र माताअभियान चल रहा हैऔर हमारा राजसमंद जिला इस अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।



राजस्थान गौ सेवा समितिराजसमंद के तत्वावधान में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में गौ माता को राज्य माता और राष्ट्र माता की मान्यता देनेगौ तस्करी और गौवध पर पूर्ण प्रतिबंध लगानेतथा गोवंश संरक्षण सुनिश्चित करने की मांगें प्रमुखता से उठाई गईं।



इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने गौ सेवा समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, "गौ माता हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न भाग हैं। उनकी रक्षा और संवर्धन हम सभी का दायित्व है।"

ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान गौ सेवा समिति के अध्यक्ष जीतू सिंह राजपुरोहितमहामंत्री सुशील बड़ालाविभिन्न गौशालाओं के प्रतिनिधिहिंदू संगठनों के पदाधिकारीऔर बड़ी संख्या में गौ भक्त उपस्थित रहे। संत समाज से महामंडलेश्वर सीताराम दास जी झाड़ोलगरुड़ शिखर संत अवधूत शरण जीसंत चेतन नाथ जी मेवाड़ वणाई आश्रमऔर संत मदन मोहन जी नाथद्वारा जैसे प्रतिष्ठित संतों का सानिध्य कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान कर रहा था। कार्यक्रम में उपस्थित गौ भक्तों और संतों ने इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक समर्थन दिलाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीपली अहिरान के लाला भाई की बैल जोड़ी '' राम और श्याम '' को देखने उमड़ रहे हैं मैलार्थी

प्रत्येक शिक्षक की कामना ऐसी यादगार हो विदाई...

फियावाड़ी की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व