श्रीमाली समाजजनों ने संतो का प्राप्त किया पावन सानिध्य
राष्ट्रीय अधिवेशन '' मंथन-2024 '' के आयोजन मे पहुचे संत
श्रीमाली समाजजनों ने संतो का प्राप्त किया पावन सानिध्य
राष्ट्रीय अधिवेशन '' मंथन-2024 '' के आयोजन मे पहुचे संत
राजसमंद। अखिल भारतवषींय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था द्वारा श्रीमाली समाज की उत्पति स्थल भीनमाल श्रीमाल नगर में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन '' मंथन-2024 '' के आयोजन में शामिल होने के लिये मेवाड़ से पहुचे समाजजनों ने आयोजन स्थल पर संतो का पावन सानिध्य प्राप्त करके जीवन दर्शन के बारे में ज्ञान प्राप्त किया। ।
श्रीमाली समाज के प्रबुद्य प्रतिनिधियों ने शनिवार को श्रीमाली समाज के संत स्वामी श्री हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त करते हुए जीवन दर्शन के बारे में महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त किया।
इस अवसर पर संत श्री ने उपस्थित श्रीमाली समाज के प्रतिनिधियों को समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करते हुए समाज को नई दिशा देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय श्रीमाली समाज पुष्कर संस्थान के सचिव कैलाश चन्द्र, पूर्व राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली, सत्यनारायण शर्मा, राजसमंद युवा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण श्रीमाली, नाथद्वारा श्रीमाली मेवाड़ संस्था के सचिव अशोक श्रीमाली, युवा कार्यकारिणी नाथद्वारा के सरंक्षक एडवोकेट योगेश श्रीमाली, महेश श्रीमाली सहित काफी सख्या में श्रीमाली समाज के प्रबुद्यजन उपस्थित थे।
🙏
जवाब देंहटाएं