मुस्लिम तीर्थ स्थलों की यात्रा कर लोटे जायरिनों का गर्म जोशी के साथ किया स्वागत

 कुंवारिया रेलवे स्टेशन बस्ती में हुआ आयोजन 

मुस्लिम तीर्थ स्थलों की यात्रा कर लोटे जायरिनों का गर्म जोशी के साथ किया स्वागत

मक्का मदीना की यात्रा कर लौटे जायरिनों का जत्था 

कुंवारिया रेलवे स्टेशन बस्ती में हुआ आयोजन 

राजसमंद । कुंवारिया कस्बे के रेलवे स्टेशन बस्ती में सोमवार को मुस्लिम धर्म के तीर्थ स्थल मक्का और मदीना की जियारत करके लोटे जायरिनों के जत्थे का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।

 इस अवसर पर मक्का मदीना की तिर्थ यात्रा करके लोटे हाजी शफी मोहम्मद, मोहम्मद इसहाक, मोहम्मद सिराज, साहिल मोहम्मद, मोहम्मद अली, मोहम्मद आदि जायरिनों का फुल मालाओं के साथ में स्वागत किया गया।

 इस अवसर पर मुस्लिम समाज के हाजी युसुफ खां, असलम शेख, मुराद खां, महबूब खां, मेराज खां आदि रेलवे स्टेशन कुंवारियां के काफी संख्या में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीपली अहिरान के लाला भाई की बैल जोड़ी '' राम और श्याम '' को देखने उमड़ रहे हैं मैलार्थी

प्रत्येक शिक्षक की कामना ऐसी यादगार हो विदाई...

फियावाड़ी की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व