सालवी समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

समारोह के दौरान समाज की  175  प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सालवी समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

समारोह के दौरान समाज की  175  प्रतिभाओं को किया सम्मानित

राजसमंद । राजसमंद में जिला स्तरीय सालवी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह धोइंदा स्थित सालवी समाज के सामुदायिक भवन में शनिवार को संपन्न हुआ। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा आराध्य लोक देवता रामदेव जी की छवि के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

सम्मान समारोह का मुख्य आतिथ्य राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने किया साथ में राजसमंद पंचायत समिति प्रधान अरविंद सिंह राजसमंद नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, फरारा पूर्व सरपंच श्री बहादुर सिंह राठौड़, पसुन्द के पूर्व सरपंच बन्सीलाल सालवी, पार्षद चम्पालाल कुमावत धोइंदा, पार्षद संगीता कुमावत धोइंदा, कांकरोली मण्डल उपाध्यक्ष नाथूलाल सालवी बोरज का खेड़ा, गोगाथला सरपंच छोगालाल सालवी, एक्सईएन हीरालाल सालवी, उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ गोपाल बुनकर, आमेट मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल सालवी (आईडाना),  रामलाल सालवी (बोरज),  समाजसेवी भगवान लाल कुमावत, कैलाश कुमावत,   पी के बुनकर, नानालाल पंवार, मोही मण्डल अध्यक्ष नारूलाल सालवी प्रतापपुरा, वणाई मण्डल उपाध्यक्ष सेवाराम सालवी वागडोला  विशिष्ठ अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि दीप्ति माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों को विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए क्योंकि आज के युग में  वही विद्यार्थी अपने करियर में बेहतर मुकाम हासिल कर पाएंगे जो अपने कौशल पर विशेष ध्यान देंगे।  इसके अलावा विधायक ने वंचित विद्यार्थियों को समाज की तरफ से स्कॉलरशिप देने की भी बात की । 

राजसमंद जिला कारागार के जेलर हेमंत कुमार ने समाज के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं अपने भविष्य निर्माण की तरफ बढ़ने की सलाह दी। पसूंद के पूर्व सरपंच बंशी लाल गोयल ने धोइंदा सामुदायिक भवन के विकास की तरफ विधायक का ध्यान आकृष्ट किया। 

सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष धोइंदा निवासी रामलाल सालवी  ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 175  प्रतिभाओं को सम्मानित किया जिसमें विद्यार्थीघण, भामाशाह, नवनियुक्त और प्रोन्नत कर्मचारियों , समाजसेवियों का सम्मान किया गया। 

इस दौरान भाटोली पीईईओ भगवतीलाल सालवी ,रतनलाल सालवी, केसुलाल सालवी ने विद्यार्थियों के प्रोत्साहन स्वरूप अपने विचार व्यक्त किये साथ ही चुन्नीलाल, बालकृष्ण व सालवी समाज सेवा समिति धोइंदा के सक्रिय सदस्य नारायण लाल ,कमलेश ,  हुकमीचंद, दिनेश, सुरेश चंद्र,कपिल, धर्मेश, दिनेश, कैलाश, अर्जुन लाल, पुष्कर, रमेश,मनिष मिट्टालाल, तेजपाल, प्रहलाद,राजु, नन्दलाल व पूरी युवा टीम सहित सैकड़ों समाजजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कुमार दिनेश सालवी ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीपली अहिरान के लाला भाई की बैल जोड़ी '' राम और श्याम '' को देखने उमड़ रहे हैं मैलार्थी

प्रत्येक शिक्षक की कामना ऐसी यादगार हो विदाई...

फियावाड़ी की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व