श्रीमाली ब्राह्मण समाज मेवाड़ संस्थान नाथद्वारा की बैठक में समाज सुधार पर दिया जोर
गुलाब शंकर दुर्गावत बने अध्यक्ष
श्रीमाली ब्राह्मण समाज मेवाड़ संस्थान नाथद्वारा की बैठक में समाज सुधार पर दिया जोर
निर्विरोध कार्यकारिणी का गठन, गुलाब शंकर दुर्गावत बने अध्यक्ष
बैठक में समाज में आवश्यक बदलाव पर बनी सहमती
राजसमंद। श्रीमाली ब्राह्मण समाज नाथद्वारा की चारों ईकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमाली ब्राह्मण समाज मेवाड़ संस्थान नाथद्वारा के अध्यक्ष गुलाब शंकर दुर्गावत कि अध्यक्षता में आम बैठक का आयोजन रविवार को सुखाड़िया नगर स्थित समाज के भवन में किया गया जिसमें समाज के भवन का शुल्क निर्धारित करना एवं व्याप्त कुरीतियों को समाज में बदलाव किया जाना तय किया गया।
श्रीमाली ब्राह्मण समाज नाथद्वारा के प्रवक्ता अधिवक्ता योगेश श्रीमाली ने बताया कि आयोजित बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों पर सभी का सहयोग लेते हुए प्रभावी अंकुश लगाने की सहमती व्यक्त की गई जिसमे प्री वैडिंग पूर्णतया बन्द करने, हल्दी-मेहंदी पर कोई व्यापक दिखावे के कार्यक्रम नहीं करके केवल परिवार स्तर पर आयोजित करने, सावन में लहरियां ओढ़ाने की पंरपरा नगर स्तर पर बंद करने, ग्रह शांति-गृह प्रवेश-सुरज-मुंडन-रिटायर्डमेन्ट सहित शादी-विवाह ओर शोक पत्रिका ई कार्ड द्वारा मोबाईल पर स्वीकार की जाने पर सहमती व्यक्त की गई।
समाज के शिक्षाविद् हरिवल्लभ श्रीमाली ने समाज के युवाओं से आह्वान किया कि फिजुल खर्ची रोककर बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाई जाए जो समाज को गौरवान्वित करने का कार्य करे। उन्होने समाज के समस्त माता पिता से बच्चों को संस्कार वान बनाएं जाने का आहवान किया।
बैठक को संबोधित करते हुए परमेश्वर, त्रिलोक दशोत्तर, खेमशंकर, युगल,चन्द्रप्रकाश उनवास, हेमेंद्र लाला, दीपक सहित अन्य वक्ताओ ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने पर अपने विचार व्यक्त किये एवं द्वितीय तल पर निर्माण करवाने वाले सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया।
श्रीमाली समाज की नविन कार्यकारणी का किया गठन
नाथद्वारा श्रीमाली समाज की आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी जियालाल के दिशा निद्रेशन में संस्थान के चुनाव करवाए गए। नविन कार्यकारणी में सर्वसम्मित से अध्यक्ष पद पर गुलाब शंकर दुर्गावत, कार्यवाहक अध्यक्ष रामचन्द्र परागोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर त्रिवेदी, उपाध्यक्ष सुभाषचन्द्र, ईन्दरलाल, प्रतुल श्रीमाली, सचिव अशोक श्रीमाली, सह सचिव महेश मादडा, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर श्रीमाली, सहकोषाध्यक्ष कपिल श्रीमाली, प्रवक्ता एवं विधि मंत्री अधिवक्ता योगेश श्रीमाली, संगठन मंत्री गिर्राज श्रीमाली बागोल, सह संगठन मंत्री रोशन मादडा, सांस्कृतिक मंत्री चन्द्रेश श्रीमाली, महेश जोशी, मोहित, सामाजिक मंत्री मदन त्रिवेदी, मथुरा लाल, मीठालाल, दिनेश मादडा, प्रचार-प्रसार मंत्री प्रियरंजन श्रीमाली, पन्नालाल श्रीमाली, जितेन्द्र श्रीमाली कार्यकारिणी सदस्य कृष्णकांत श्रीमाली सवानिया, कैलाश श्रीमाली पुनावली कैलाश श्रीमाली मजां, हंसराज श्रीमाली, ओमप्रकाश श्रीमाली, चेतन श्रीमाली नेडच, हेमंत श्रीमाली कराई, सुनील श्रीमाली, चेतन श्रीमाली बलीचा, जितेन्द्र श्रीमाली, राजू श्रीमाली बागोल, हेमंत श्रीमाली, गिर्राज श्रीमाली मजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सचिव अशोक श्रीमाली ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें