NSS के विशेष शिविर के तृतीय दिवस में योग और ध्यान पर कार्यशाला का आयोजन
जीवन में योग व ध्यान के महत्व का समझाया
NSS के विशेष शिविर के तृतीय दिवस में योग और ध्यान पर कार्यशाला का आयोजन
जीवन में योग व ध्यान के महत्व का समझाया
राजसमंद । कुंवारिया समीपवर्ती भावा स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय राजसमंद में एनएसएएस के विशेष शिविर के तृतीय दिवस में योग और ध्यान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे योग का जीवन में महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम अधिकारी सुनीता गोदारा ने बताया कि आयोजित शिविर में कोऑपरेटिव विभाग राजसमंद से आए अतिथि इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह शेखावत ने दो सत्रों में योग और ध्यान पर कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें योग और ध्यान के महत्व के साथ-साथ स्वयं सेविकाएं किस प्रकार अपने मन पर नियंत्रण और शांत कर सकती है उसकी जानकारी दी।
कार्यक्रम में योग से सत्य की प्राप्ति कैसे की जा सकती हैं उससे अवगत कराया । कार्यक्रम में योगाभ्यास और ध्यान का छात्राओं को अभ्यास करवाया।
तृतीय सत्र में कार्यक्रम अधिकारी सुनीता गोदारा ने छात्राओं से मायभारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया । डॉ मुकेश कुमार मेनारिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कुलदीप सिंह गहलोत और चैनराम जोशी ,कौशल्या शर्मा और अन्य संख्या सदस्य उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें