संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अणुविभा के कार्यक्रम बेहतर समाज के निर्माण में सहायक - कलक्टर

चित्र
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी का 43वां स्थापना दिवस आयोजित अणुविभा के कार्यक्रम बेहतर समाज के निर्माण में सहायक - कलक्टर अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी का 43वां स्थापना दिवस आयोजित राजसमंद । मुनिश्री प्रकाशकुमार के सान्निध्य व जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा के मुख्य आतिथ्य में अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी का 43 वां स्थापना दिवस आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अणुविभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री प्रतापसिंह दूगड़ ने की। कार्यक्रम में राजसमंद क्षेत्र के साथ ही नाथद्वारा, उदयपुर, भीलवाड़ा, आमेट, रीछेड़, कुम्भलगढ़, पुर, दिवेर, सरदारगढ़ से बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। मुनि श्री प्रकाशकुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि अणुव्रत एक मानवतावादी कार्यक्रम है जो अहिंसा, प्रामाणिकता, सद्भाव, नशामुक्ति, पर्यावरण जैसे मूल्यों को व्यक्ति व समाज में प्रतिष्ठापित करता है। उन्होंने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि पचास वर्ष पूर्व इसी पहाड़ की चट्टानों पर बैठकर मैं ध्यान किया करता था। यहाँ अणुविभा का यह सुन्दर केन्द्र विकसित हुआ है, यह अद्भुत है। उन्होंने इसके सृजन एवं विकास के लिये संस्थापक श्री मोहनभाई की निस्वार...

विधायक माहेश्वरी ने टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 के विजेताओं को किया सम्मानित

चित्र
केलवा  में   टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता- 2024  का समापन  विधायक माहेश्वरी ने टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता- 2024  के विजेताओं को किया सम्मानित केलवा  में   टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता- 2024  का समापन  राजसमंद ।  श्री क्षत्रिय घांची कचेलिया तेली समाज केलवा  RRR  ग्रुप द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता  2024  का समापन समारोह भव्य उत्साह के साथ संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि इस प्रकार की सामाजिक और खेल प्रतियोगिताओं से युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का मंच मिलता है। उन्होंने आयोजन समिति को प्रतियोगिता की सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने भविष्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित कर पाते हैं। उन्होंने...

श्रीमाली ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में लिए कई सामूहिक संकल्प

चित्र
ब्रह्म निष्ठ श्री श्री हितेश्वरा नंद सरस्वती महाराज का मिला पावन सानिद्य  श्रीमाली ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में लिए कई  सामूहिक  संकल्प ब्रह्म निष्ठ श्री श्री हितेश्वरा नंद सरस्वती महाराज का मिला पावन सानिद्य  राजसमंद । श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के तत्वाधान में श्रीमाली समाज की उत्पति स्थल व श्री से विस्थापित ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक महाकवि माघ की नगरी भीनमाल में 28 व 29 दिसम्बर को एकत्रित हजारो समाज प्रवर श्रेष्ठ गणों व राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुशेखर दवे की उपस्थिति में समाज में व्याप्त कुरीतियों के शमन हेतु अहम फैसले लिये तथा न्यात गंगा ने इन फैसलो को लागू करने का संकल्प लिया ।  विधुशेखर दवे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने बताया कि प्री वेडिंग, रिंग सेरेमनी, पैरावणी, हल्दी- रस्म, अन्तर्जातीय विवाह सहित अन्य फीजुल खर्च पर सभी की सहमति से निर्णय लिया जाकर इसे पूरे भारतवर्ष में लागू किया जावेगा।   संस्था के सचिव कैलाश ञिवेदी ने बताया कि पहली बार बम्बई,  सुरत, पूना, बैंगलोर, कलकत्ता, मध्यप्रदेश, मालवा, मेवाड़, मारवाड़ , हाड़ौत...

साल गुज़र रहा है , कुछ यूं विदा लेना...

चित्र
कवयित्री ने कविता की पंक्तियों के माध्यम से गुजरते वर्ष को अलविदा कहा साल गुज़र रहा है , कुछ यूं विदा लेना... कवयित्री ने कविता की पंक्तियों के माध्यम से गुजरते वर्ष को अलविदा कहा राजसमंद । जिले की कवयित्री  अन्नु राठौड़ ( रुद्रांजली )  ने कुछ इस अंदाज से कविता की पंक्तियों के माध्यम से गुजरते वर्ष को अलविदा कहा... साल गुज़र रहा है , कुछ यूं विदा लेना... ना रखना गिला शिकवा कोई, दिल से गमों को मिटा देना। संजोए रखना यादें सारी अच्छी , आज बुरी यादें सारी भुला देना। सुख- दुःख तो आते जाते रहेंगे, तुम हर वक्त ज़रा मुस्कुरा देना। खोजते हो बुराइयां हज़ार दूसरों में , पल भर आज खुद को भी निहार लेना। राह दिखाना भटके हुओ को,  और गिरते हुए को भी उठा देना। साथ न भी दो किसी का तो न सही , रास्ते में उसके कांटे न बिछा देना । कोई हार गया हो हिम्मत गर, हौंसला उसका तुम बढ़ा देना। जल रहे हो जो ईर्ष्या भाव में गर, दीप स्नेह- प्रेम के अब जला देना। इतना लालच और अहम ,बेवजह की ये होड़ कैसी है? कहां पहुंचना है आखिर तुमको, आज खुदको ये समझा देना। बेवजह - सी ये नफरत क्यों और किसलिए...

गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग

चित्र
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने दिया समर्थन गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने दिया समर्थन राजसमंद   -   विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति की जड़ें गौ भक्ति में निहित हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में संत समाज के सानिध्य में  " गौ माता राष्ट्र माता "  अभियान चल रहा है ,  और हमारा राजसमंद जिला इस अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। राजस्थान गौ सेवा समिति ,  राजसमंद के तत्वावधान में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में गौ माता को राज्य माता और राष्ट्र माता की मान्यता देने ,  गौ तस्करी और गौवध पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने ,  तथा गोवंश संरक्षण सुनिश्चित करने की मांगें प्रमुखता से उठाई गईं। इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने गौ सेवा समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा , " गौ माता हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न भाग हैं। उनकी रक्षा और संवर्धन हम सभी का दायित्व है। " ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान गौ सेवा समिति के अध्यक्ष ...

श्रीमद् भागवत का ज्ञान सिखाता है, जीवन जीने की कला -विधायक माहेश्वरी

चित्र
श्री अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में  हुए  सम्मिलित  श्रीमद् भागवत का ज्ञान  सिखाता है,  जीवन जीने की कला - विधायक माहेश्वरी श्री अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में  हुए  सम्मिलित  राजसमंद   -   विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने श्रीमद् भागवत के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह जीवन जीने की कला सिखाता है और समाज में एकता व सौहार्द का संदेश देता है। वह श्री अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम में उन्होंने कथा वाचक ,  पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ,  पंडित श्री रामपाल शर्मा शास्त्री का हार्दिक अभिनंदन किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कथा में सम्मिलित महिलाओं की भक्ति भावना की प्रशंसा की और मधुर व सुरीले भजनों पर नृत्य कर रही महिलाओं के साथ भाव विभोर होकर सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा , " श्रीमद् भागवत जैसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता का संचार करते हैं। ऐसे आयोजनों का महत्व सदैव...

पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ राजसमंद मण्डल कार्यकारणी का पुनर्गठन

चित्र
चंद्रशेखर अध्यक्ष, किशन उपाध्यक्ष व राजेश मंत्री मनोनीत पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ राजसमंद मण्डल कार्यकारणी का पुनर्गठन  चंद्रशेखर अध्यक्ष, किशन उपाध्यक्ष व राजेश मंत्री मनोनीत राजसमन्द । पालीवाल ब्राह्मण महासभा राजसमंद मंडल की बैठक केंद्रीय कार्यकारिणी मंत्री भंवरलाल पालीवाल की अध्यक्षता ओर घनश्याम पालीवाल मंडा संस्थापक के मुख्य आतिथ्य में श्री राम होटल में आयोजित हुई। बैठक में राजसमंद मंडल कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया।  महासभा के सह संयोजक भरत पालीवाल ने बताया कि युवाओं को मौका देने के उद्देश्य से मंडल अध्यक्ष जगदीश दवे बामन टुकड़ा ने नया अध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों और समाज के वरिष्ठजनों ने सर्वसम्मति से चंद्रशेखर बागोरा सुन्दरचा को राजसमंद मंडल अध्यक्ष, किशन पालीवाल मोरवड़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा राजेश जोशी भगवानदा को मंत्री मनोनीत किया गया। महासभा की केंद्रीय कार्यकारिणी में रिक्त पद पर कैलाश जोशी को सामाजिक चेतना जागरण मंत्री पद पर नियुक्त किया गया।  आयोजित बैठक में आगामी फरवरी माह में राजसमंद मंडल स्तरीय प्रतिभा स...

सडक़ तो बना दी नाली बनाना भूले

चित्र
  नालियों के अभाव में सडक़ पर पहुंच रहा है नालियों का पानी  सडक़ तो बना दी नाली बनाना भूले  नालियों के अभाव में सडक़ पर पहुंच रहा है नालियों का पानी  ग्रामीणों ने कहा नालिया बने तो मिले राहत  राजसमंद । कुंवारिया तहसील क्षेत्र के समीपवर्ती घाटी ग्राम पंचायत के खाखलियाखेड़ा  गांव में  डीएमएफटी योजना के तहत सडक़ का निर्माण तो कर दिया पर नालियों का निर्माण नहीं किया गया जिसके कारण घरों से निकलने वाला पानी डामर सडक़ के समीप एकत्रित हो रहा है ऐसे में डामर सडक़ खराब होने का खतरा उत्पन्न हो गया वहीं घरों के बाहर पानी भरने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।  ग्रामीण शंकर लाल, मोहनलाल, प्रकाश चंद्र, रामलाल आदि ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने डीएमएफटी योजना के तहत लाखों रुपए खर्च करके कुंवारिया के छापर वाले हनुमान मंदिर चौराहा के समीप से भील बस्ती खाखलियाखेड़ा होते हुए डामर सडक़ का निर्माण कराया गया। सडक़ का निर्माण हुए एक माह से भी अधिक का समय बीत गया है परन्तु सडक के किनारे नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि डीएमएफटी योजना में सडक़ निर्माण तो व...

शिविर में 384 ग्रामीणों का हुआ रोगापचार

चित्र
जुणदा में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन  शिविर में 384 ग्रामीणों का हुआ रोगापचार जुणदा में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन  राजसमंद । कुंवारिया समीपवर्ती जूणदा गांव के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र परिसर में सोमवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 384 ग्रामीण रोगियों का रोगोपचार किया गया। आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर मे 384 ग्रामीणों का रोगोपचार किया गया। शिविर में 170 ग्रामीणों की जांचे की गई, 19 एक्ससरे जांच की गई, 19 प्रधान मंत्री बीमा, 275 आभा आईडी, 72 आयुष्मान कार्ड वितरण किये, 10 ईकेवाई सी की गई व 7 टीकाकरण किये गए। शिविर में जुणदा सरपंच मिठू सिंह चौहान ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की ग्राम पंचायत वासियो को जानकारी दी और योजनाओं के पात्र ग्रामीणों को जन कल्याण की योजनाओं से लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रेलमगरा बीसीएचओं डॉ राष्ट्र सराहना आजाद, डॉ. प्रतीक टिकिवाल, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र जुणदा प्रभारी डा. हर्ष गुप्ता, जुणदा आयुर्वेद डॉ. सोहिल मोहम्मद, नर्सिंग ऑफिसर कालू राम कुमावत, ए एन एम शर्मिला चौधरी, रुक्मणि बुनकर, कचन मेगवाल, रेखा जाट, भू...

डुमखेड़ा से सावरियांजी के लिए पदयात्रियों का जत्था हुआ रवाना

चित्र
सावरियां सेठ के जयकारों से गुंजी गलिया डुमखेड़ा से सावरियांजी के लिए पदयात्रियों का जत्था हुआ रवाना सावरियां सेठ के जयकारों से गुंजी गलिया राजसमंद ।  कुंवारिया समीपवर्ती महासतियों की मादड़ी ग्राम पंचायत के डुमखेड़ा गांव  के चारभुजा नवयुवक मण्डल के कार्यकर्ता सोमवार की सुबह विश्वशांति व जनकल्याण की कामना को लेकर श्री सावरियाजी की पदयात्रा के लिए रवाना हुए। ग्रामीणों ने जयकारो के साथ में पदयात्रियों का रवाना किया। पंसस विजय गुर्जर ने बताया कि डुमखेडा गांव के चारभुजा नवयुवक मण्डल के पच्चीस सदस्यों का जत्था श्री सावरियाजी की पदयात्रा के लिए रवाना हुए।  कार्यकर्ता गांव से 105  किमी की पदयात्रा पुरी करके 31  दिसबंर की शाम को सावरियांजी पहुचेगे। इस अवसर पर नारायण लाल गुर्जर, माधु गुर्जर, रोशन गुर्जर, प्रभु लाल गुर्जर आदि उपस्थित थे।

सोमवती अमावस्यां के अवसर पर शिवजी व पीपल के वृक्ष की हुई विशेष पूजा अर्चना

चित्र
शिवालयों में दिन भर श्रद्वालुओं की बनी रही आवाजाही सोमवती अमावस्यां के अवसर पर शिवजी व पीपल के वृक्ष की हुई  विशेष पूजा अर्चना शिवालयों में दिन भर श्रद्वालुओं की बनी रही आवाजाही राजसमंद  । कुंवारिया क्षैत्र में सोमवती अमावस्यां के अवसर पर धर्मपरायण महिलाओं के द्वारा वेदिक मंत्रोचार के साथ में शिवजी व पीपल के वृक्ष की विशेष पूजा अर्चना की गई। कुरज कस्बे की महिलाओं ने सोमवतीअमावस्या पर थाली में जल का लोटा, कंकू, लच्छा, सुपारी, मेहंदी, पैसा, कच्चा सूत, कपडा, सवा किलो फल आदि पूजन सामग्री लेकर पीपल के वृक्ष की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।  धर्मपरायण महिलाओं के द्वारा भजन किर्तन करते हुए पीपल के वृक्ष की 108 परिक्रमा लगाई गई व सोमवती अमावस्या की कहानी सुनी गई। इस अवसर पर मधुगिरी गोस्वामी, तुलसी देवी वैष्णव, प्रेमी देवी, हेमलता गोस्वामी, भावना देवी वैष्णव आदि महिलाए उपस्थित थी।  समीपवर्ती काबरी महादेव मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर कुंवारिया, मंशापूर्ण महादेव, समेलिया महादेव मंदिर सहित अन्य विभिन्न शिवालयों में सोमवती अमावस्यां के अवसर पर वेदिक मंत्रोचार के साथ मे...

फियावाड़ी की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व

चित्र
लक्ष्मी जाट का वॉलीबाल में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन  फियावाड़ी की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व लक्ष्मी जाट का वॉलीबाल में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन  ग्रामीणों ने जताई खुशी राजसमंद  । कुंवारिया तहसील क्षैत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फियावड़ी की छात्रा लक्ष्मी जाट का वॉलीबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर ग्रामीणों व खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है। उमावि फियावड़ी के शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार खटीक ने बताया कि कक्षा 11 में अध्यनरत् लक्ष्मी जाट पुत्री रतन लाल जाट का 68 वी राष्ट्रीय विद्यालय  खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत वालीबॉल 19 वर्ष छात्रा वर्ग में अंतिम रूप से चयन हुआ है। लक्ष्मी जाट 6 से 10 जनवरी के बीच विजयवाडा आंध्रप्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। फियावड़ी विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार चपलोत, फियावडी सरपंच सुरेश चोधरी एवं विद्यालय स्टाफ ने छात्रा की सफलता पर बधाई दी है। लक्ष्मी का चयन होने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है । खेल के लिए परिवार से मिला विशेष समर्...

''मेवाड़ टॉक फेस्ट'' का तीसरा संस्करण राजसमंद के भिक्षु निलयम में 11-12 जनवरी 2025 को

चित्र
एनबीटी सहित अनेक प्रकाशकों की पुस्तकें होगी उपलब्ध ''मेवाड़ टॉक फेस्ट'' का तीसरा संस्करण राजसमंद के भिक्षु निलयम में 11-12 जनवरी 2025 को एनबीटी सहित अनेक प्रकाशकों की पुस्तकें होगी उपलब्ध  मेवाड़ टॉक फेस्ट में लेखक परिचर्चा भी होगी राजसमंद । पुस्तक व संवाद के उत्सव 'मेवाड़ टॉक फेस्ट' का तीसरा संस्करण राजसमंद शहर के भिक्षु निलयम में 11-12 जनवरी 2025 को आयोजित होने जा रहा है। फेस्ट में विशेष रूप से "राज पुस्तक मण्डप" सजाया जाएगा, जिसमें पुस्तक प्रेमियों के लिए हजारों पुस्तके उपलब्ध रहेगी।  नेशनल बुक ट्रस्ट  देश भर के कई प्रतिष्ठित प्रकाशकों के साथ ही केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय का उपक्रम नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) भी मेवाड़ टॉक फेस्ट में सम्मिलित होगा। 1957 में स्थापित एनबीटी अब तक 58 भारतीय भाषाओं में लगभग 37000 टाइटल प्रकाशित कर चुका है।  एनबीटी के सहायक निदेशक मुकेश कुमार ने पत्र जारी कर बताया कि ट्रस्ट अपने प्रकाशनों की विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से पढ़ने की प्रवृति को बढ़ावा देने और ज्ञान का प्रसार करने के लिए प्रतिबद्ध है। एनबीटी-इंडिया अपने विविध...

श्रीमाली समाजजनों ने संतो का प्राप्त किया पावन सानिध्य

चित्र
  राष्ट्रीय अधिवेशन '' मंथन-2024 ''  के आयोजन मे पहुचे संत श्रीमाली समाजजनों ने संतो का प्राप्त किया पावन सानिध्य राष्ट्रीय अधिवेशन '' मंथन-2024 ''  के आयोजन मे पहुचे संत राजसमंद । अखिल भारतवषींय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था द्वारा श्रीमाली समाज की उत्पति स्थल भीनमाल श्रीमाल नगर में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन '' मंथन-2024 '' के आयोजन में शामिल होने के लिये  मेवाड़ से पहुचे समाजजनों ने आयोजन स्थल पर संतो का पावन सानिध्य प्राप्त करके जीवन दर्शन के बारे में ज्ञान प्राप्त किया। ।  श्रीमाली समाज के प्रबुद्य प्रतिनिधियों ने शनिवार को श्रीमाली समाज के संत स्वामी श्री हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज  का पावन सानिध्य प्राप्त करते हुए जीवन दर्शन के बारे में महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त किया।  इस अवसर पर संत श्री  ने उपस्थित श्रीमाली समाज के प्रतिनिधियों को समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करते हुए समाज को नई दिशा देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय श्रीमाली समाज पुष्कर संस्थान के सचिव कैलाश चन्द्र, पूर्व राज्यमंत्री जगदीश राज श्...

श्रीमाली समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन ''मंथन-2024'' हेतु बड़ी संख्या में समाज जन हुए रवाना

चित्र
  हरी झंडी बताकर समाज जन को किया रवाना श्रीमाली समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन '' मंथन-2024''  हेतु बड़ी संख्या में समाज जन हुए रवाना भीनमाल श्रीमाल नगर में आयोजित हो रहा है श्रीमाली समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन  हरी झंडी बताकर समाज जन को किया रवाना   राजसमंद । अखिल भारतवषींय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था द्वारा  श्रीमाली समाज की उत्पति स्थल भीनमाल श्रीमाल नगर में हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन '' मंथन-2024 '' में शामिल होने के लिये पूरे मेवाड़ से बडी संख्या में समाज जन रवाना हुए।  समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता ओमप्रकाश श्रीमाली ने बताया कि समाज के वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश ओझा, रामचन्द्र श्रीमाली, युवा राष्ट्रीय विधि सलाहकार भूषण श्रीमाली, दिनेश चन्द्र श्रीमाली व उदयपुर युवा जिलाध्यक्ष दिलीप श्रीमाली ने हरि झंडी बताकर बसो व कारों से रवाना किया।  इस अवसर पर विनोद श्रीमाली, परमेश्वर श्रीमाली,  ञिलोक जोशी, पीयूष श्रीमाली, खेमशंकर श्रीमाली, हरिश/किशन ञिवेदी, चन्द्रप्रकाश श्रीमाली, योगेश श्रीमाली, विजय डाबुन, राजेश श्रीमाली, सुरेश भागरोत, प्रमोद दवे, तारा ओझा, साधना श्री...

बहुमुखी रणनीति से स्वास्थ्य सेवा में सुधार संभव : विधायक माहेश्वरी

चित्र
बहुमुखी रणनीति से स्वास्थ्य सेवा में सुधार संभव  :  विधायक माहेश्वरी राजसमंद । विधायक  राजसमंद  दीप्ति किरण माहेश्वरी ने भाजपा  की  डबल इंजन की सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुआयामी प्रणाली अपना कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाये जाने की प्रशंसा की है ।  विधायक  माहेश्वरी  ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार तथा राज्य में भजन लाल सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार ने भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए सुव्यवस्थित किया तथा उपलब्धता में सुधार किया है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी  ने   कहा कि स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में केंद्र सरकार का डिजिटलीकरण एक और बड़ा कदम है ,  जहां टेली हेल्थ ने स्वास्थ्य देखभाल वितरण को बदल दिया है और इसे उन लोगों के लिए सुलभ बना दिया है ,  जिन्हें यातायात ,  स्वयं की गतिशीलता और दूरस्थ स्थानों की चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। सरकार द्वारा मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों की संख्या और उपलब्ध सीटों को बढ़ाने के सरकारी प्रयासों से डॉक्टरों और नर...